डीडीओ को परियोजना अधिकारी यूपी नेडा का अतिरिक्त प्रभार
जिला विकास अधिकारी सुखराज बंधु को कौशाम्बी में यूपीनेडा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह निर्णय डीएम मधुसूदन हुल्गी की पहल पर लिया गया है, क्योंकि जिले में यूपीनेडा का कोई अधिकारी नहीं है। इससे सौर...
जिला विकास अधिकारी सुखराज बंधु को परियोजना अधिकारी यूपीनेडा कौशाम्बी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह प्रभार डीएम मधुसूदन हुल्गी की पहल पर निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ल ने दी। जिले में यूपी नेडा का कोई भी अधिकारी तैनात नहीं है। इसके चलते सौर ऊर्जा के तहत संचालित शासन की योजनाओं का संचालन जिले में प्रभावी ढंग से नहीं हो पा रहा है। इसमें चाहे नलकूपों का ऊर्जीकरण हो या फिर सरकारी व अर्धसरकारी भवनों में सौर ऊर्जा प्लांट छतों पर लगाने का मामला हो। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने आठ अक्तूबर को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण लखनऊ को पत्र भेजा था। डीएम के पत्र को गम्भीरता से लेते हुए निदेशक यूपी नेडा ने डीडीओ को बतौर परियोजना अधिकारी का प्रभार सौंपा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।