Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDeputy CM s Brother Sukhlal Maurya Denies Land Encroachment Allegations Amid Viral Video

जमीन पर कब्जे के आरोपों को डिप्टी सीएम के भाई ने नकारा

Kausambi News - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। उन्होंने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है। सुखलाल ने सपा के नेताओं पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 25 April 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
जमीन पर कब्जे के आरोपों को डिप्टी सीएम के भाई ने नकारा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा था। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए डिप्टी सीएम के भाई ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। सारे आरोप बेबुनियाद हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें लोगों ने यह आरोप लगाया था। वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को सुखलाल मौर्य सामने आए। मीडियो से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने के लिए यह आरोप लगाए गए हैं। आरोपों में तनिक भी सच्चाई नहीं है। सीधा आरोप उन्होंने सपा के नेताओं पर लगाया गया। कहा कि सपा नेताओं ने ही झूठे आरोप लगवाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। उन्होंने इस मामले में खुद प्रशासनिक अधिाकरियों से मांग की है कि पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराएं, जो भी दोषी मिले, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें