जमीन पर कब्जे के आरोपों को डिप्टी सीएम के भाई ने नकारा
Kausambi News - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। उन्होंने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है। सुखलाल ने सपा के नेताओं पर...

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा था। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए डिप्टी सीएम के भाई ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। सारे आरोप बेबुनियाद हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें लोगों ने यह आरोप लगाया था। वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को सुखलाल मौर्य सामने आए। मीडियो से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने के लिए यह आरोप लगाए गए हैं। आरोपों में तनिक भी सच्चाई नहीं है। सीधा आरोप उन्होंने सपा के नेताओं पर लगाया गया। कहा कि सपा नेताओं ने ही झूठे आरोप लगवाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। उन्होंने इस मामले में खुद प्रशासनिक अधिाकरियों से मांग की है कि पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराएं, जो भी दोषी मिले, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।