Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDemand for Dowry Leads to Broken Engagement in Shahpur Perwa Village

कार और दस लाख के लिए वर पक्ष ने तोड़ा रिश्ता

Kausambi News - पिपरी थाने के शाहपुर पेरवा गांव में एक युवती का रिश्ता दहेज की मांग पूरी न होने पर तोड़ दिया गया। पीड़ित परिवार ने सीओ से शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। दहेज में कार और दस लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 22 Feb 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
कार और दस लाख के लिए वर पक्ष ने तोड़ा रिश्ता

पिपरी थाने के शाहपुर पेरवा गांव की एक युवती के रिश्ते को दहेज की मांग पूरी न होने पर तोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने शनिवार को मामले की शिकायत सीओ से करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। शाहपुर पेरवा गांव निवासी विजय पाल पुत्र मिश्री लाल पाल ने बताया कि तीन साल पहले उसकी बहन का रिश्ता करारी थाने के पवारा गांव निवासी अभिषेक पाल पुत्र संगम लाल के साथ तय हुआ था। शादी का दबाव बनाने पर वर पक्ष टाल मटोल करते रहे। इधर बीच दबाव बनाने पर उन लोगों ने दहेज में कार के साथ दस लाख रुपये नकद की डिमांड कर दी। दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी करने से इंकार कर दिया। विजय के अनुसार वह लोग रिश्तेदारी में युवती के चरित्र को लेकर बदनाम कर रहे हैं। शनिवार को भाई ने मामले की शिकायत सीओ से करते हुए जांच कराकर तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। सीओ सतेंद्र प्रसाद तिवारी ने इंस्पेक्टर पिपरी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें