मौतों से गंगा घाट से घर तक मचा कोहराम
Kausambi News - कड़ा धाम के हनुमान घाट के सामने गंगा नदी किनारे से लेकर मीरापुर तकिया गांव तक शनिवार को कोहराम मचा रहा। मेहनत कर परिजनों का भरण-पोषण करने वाले...
कड़ा धाम के हनुमान घाट के सामने गंगा नदी किनारे से लेकर मीरापुर तकिया गांव तक शनिवार को कोहराम मचा रहा। मेहनत कर परिजनों का भरण-पोषण करने वाले लोगों की मौत से परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। साहिल गंगा की लहरों में खो गया है। उसकी खोजबीन की जा रही है। उसकी पत्नी गंगा घाट किनारे विलाप करती रही।
मीरापुर तकिया गांव के युवकों के लिए शनिवार का दिन काला साबित हुआ। युवक गांव से पार्टी मनाने के लिए बाइकों में सवार होकर हनुमान घाट का पुल पार करके उस पार पहुंचे। गंगा किनारे अपने कपड़े उतारकर युवक व किशोर नहा रहे थे। इसी दौरान मो. रजा गहरे पानी में चला गया। मो. रजा को बचाने के लिए साहिल और रजा ने हाथ बढ़ाया। मो.रजा को बचाने के लिए दोनों ने पूरी ताकत लगाई, लेकिन वह खुद भी समा गए। नजारा देख साथ रहे लोगों के होश उड़ गए। परिजनों को हादसे की खबर दी गई। वह रोते-पीटते हुए मौके पर पहुंचे। मो.रजा और रजा के शवों को गोताखोर बाहर लेकर आए तो परिजन छाती पीटकर रोने लगे। दहाड़े मारकर लोग रहे थे। गंगा घाट किनारे लोगों का रुदन सुनकर लोगों का कलेजा कांप रहा था। यही हाल मृतकों के परिजनों के घर का रहा। घरों में भी रोना-पीटना मचा रहा। साहिल का गंगा नदी में अता-पता नहीं चला। उसकी पत्नी शना मौके पर पहुंची। वहां का नजारा देखकर वह बेसुध हो गई थी। उसे होश में लाया गया तो वह साहिल को ही खोजती रही। साहिल की पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल है।
साहिल के परिजनों ने जल पुलिस बुलाने की उठाई मांग
गंगा नदी में समाए साहिल की खोजबीन में गोताखोर मकबूल, शिवम व उसके साथ अन्य हलाकान रहे। काफी प्रयास किया गया कि साहिल को गंगा की लहरों में समाए साहिल को खोजकर बाहर निकाला जाए, लेकिन उनका सारा प्रयास फेल रहा। साहिल के न मिलने पर परिजनों ने कड़ा धाम पुलिस से मांग की है कि जल पुलिस को बुलाया जाए ताकि साहिल को ढूढ़ा जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह सूचना देकर जल पुलिस को बुलाएंगे। वहीं गोताखोर मकबूल का कहना था कि अब साहिल 24 घंटा बाद ही मिलेगा। कहा कि रविवार को दोबारा साहिल को खोजने के लिए गंगा नदी में उतरेंगे।
तालाबंदी का उल्लंघन पड़ा भारी
कोरोना महामारी को देखते हुए शासन ने तालाबंदी की घोषणा कर रखी है। शनिवार को तालाबंदी थी। घरों से निकलने पर पाबंदी थी। इसके बावजूद मीरापुर तकिया गांव के युवक तालाबंदी का उल्लंघन कर पांच बाइक से कड़ा धाम पहुंच गए। इस दौरान इनको कहीं भी पुलिस नहीं मिली। कड़ा धाम में बैरियर लगा है। यहां बैरियर से भी पुलिस गायब थी। यदि पुलिस होती तो शायद युवक व किशोर गंगा नदी किनारे न पहुंच पाते। सारी बाधाओं को पार करके लोग कड़ा धाम के हनुमान घाट पहुंचे। पुल पार करके सभी लोग गंगा नदी किनारे अपनी बाइक खड़ी की। कपड़े उतारकर नहाना शुरू कर दिया। मो. रजा गहरे पानी में नहा रहा था। उसको रोका भी गया, लेकिन वह नहीं माना। इससे हादसा हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।