Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDabangs Demolish Pillar in Presence of Police in Kaushambi Village

दरोगा की मौजूदगी में दबंगों ने ढहा दिया पिलर

Kausambi News - कौशाम्बी के कोसम इनाम गांव में दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में किसान का पिलर ढहा दिया। विरोध करने पर महिलाओं को भी मारा गया। पीड़ित नानबाबू ने पुलिस पर दबंगों से साठगांठ का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 14 Feb 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
दरोगा की मौजूदगी में दबंगों ने ढहा दिया पिलर

कौशाम्बी थाना क्षेत्र के कोसम इनाम गांव में दबंगों ने एसआई व सिपाही की मौजूदगी में किसान का पिलर ढहा दिया। इतना ही नहीं विरोध करने पर औरतों को भी मारापीटा। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस पर दबंगों से साठगांठ का आरोप लगाया है। कोसम इनाम निवासी नानबाबू पुत्र शारदा पाल ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी गांव में भूमिधरी भूमि है। इस भूमि पर उसके भाई सूरजपाल व प्रभू पाल बराबर के हिस्सेदार हैं। नानबाबू ने बताया कि उसकी भूमि पर गांव के ही दबंग कब्जा करना चाहते हैं। वह अपनी भूमि पर निर्माण करा रहा था, जिसे दबंगई के बल पर रोक दिया गया। एसडीएम से शिकायत की तो जांच हुई। जांच में उसके पक्ष में रिपोर्ट लगी। इसके बाद उसने पिलर ढलवाया और दीवार बनवाना शुरू किया। गुरुवार को विपक्षी एसआई व सिपाही के साथ पहुंचे। पूछताछ के दौरान एसआई व सिपाही की मौजूदगी में पिलर ढहा दिया गया। औरतों ने विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए उनको मारापीटा गया। मामले में पीड़ित ने एसआई व सिपाही पर विपक्षी से साठगांठ का आरोप लगाया है। प्रकरण में पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें