Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDabang Attacks Youth in Jalalpur Shana Village Police Launches Investigation

पड़ोसी दबंगों ने मां-बेटे को पीटा

Kausambi News - जलालपुर शाना गांव में एक दबंग ने अपने परिवार के साथ मिलकर महेश कुमार पर हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना के समय महेश मजदूरी से लौट रहा था। शोर मचने पर स्थानीय लोग बीच-बचाव के लिए आए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 3 Sep 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on

चरवा थाने के जलालपुर शाना गांव में सोमवार शाम दबंग ने परिवार के साथ मिलकर युवक को जमकर पीट दिया। इससे युवक को काफी चोटें आई। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल युवक ने थाने जाकर आरोपी दबंगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जलालपुर शाना गांव निवासी महेश कुमार मजदूरी कर पविार का गुजारा करता है। सोमवार शाम वह प्रयागराज से मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान पड़ोसी दबंग पुरानी रंजिश को लेकर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। महेश के वहां पहुंचते ही उन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। दो महिलाएं समेत चार लोगों ने मिलकर महेश को जमकर पीट दिया। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंची मां फूलकली को भी जमकर पीट दिया। इससे दोनों मां-बेटे घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल मां-बेटे ने थाने जाकर चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें