Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCyclist Vendor Killed by Unknown Vehicle in Turti Pur Police Launch Search

अज्ञात वाहन की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत

Kausambi News - करारी थाना क्षेत्र के तुर्तीपुर गांव में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार सब्जी विक्रेता अनेश प्रसाद को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 17 Jan 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on

करारी थाना क्षेत्र के तुर्तीपुर गांव के समीप गुरुवार की शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार सब्जी विक्रेता को टक्कर मार दी। मेडिकल कॉलेज में जांच के बादडॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है। करारी के उखैया खास गांव निवासी 57 वर्षीय अनेश प्रसाद सब्जी बेचने का कार्य करते थे। गुरुवार को वह सब्जी बेचने साइकिल से मंझनपुर क्षेत्र के दीवर कोतारी बाजार गए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे लौटते वक्त तुर्तीपुर गांव के समीप पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। राहगीरों ने सड़क किनारे खून से लथपथ सब्जी विक्रेता को देखा तो एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजवाया। इस बीच राहगीरों की सूचना पर परिवार वाले भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। उधर, अस्पताल में इलाज शुरू होने से पहले ही सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार वालों की रो-रोकर हालत खराब है। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मुकदमा लिखकर टक्कर मारने वाले वाहन व चालक की तलाश कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें