साइबर शातिर ने युवक के खाते से उड़ाए एक लाख रुपये
कड़ा कोतवाली के अकबरपुर सिपाह गांव के एक युवक के खाते से साइबर शातिर ने एक लाख रुपये निकाल लिया। पखवाड़े भर बाद मोबाइल पर खाते से रकम निकलने का मैसेज देख युवक सन्न रह गया। बैंक जाकर एटीएम कार्ड के साथ...
कड़ा कोतवाली के अकबरपुर सिपाह गांव के एक युवक के खाते से साइबर शातिर ने एक लाख रुपये निकाल लिया। पखवाड़े भर बाद मोबाइल पर खाते से रकम निकलने का मैसेज देख युवक सन्न रह गया। बैंक जाकर एटीएम कार्ड के साथ खाता बंद कराया। इसके बाद थाने में मामले की शिकायत की। तहरीर लेकर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
अकबरपुर सिपाह के तीरथ कुमार पुत्र भैया लाल ने बताया कि पखवाड़ा भर पहले वह मुंडेरा गया था। इस दौरान उसने एक एटीएम कार्ड से दस हजार रुपये निकाला था। इसके बाद घर चला आया। इसके बाद साइबर शातिर ने युवक के खाते से एक लाख रूपये निकाल लिया। पखवाड़े भर बाद मोबाइल पर मैसेज देख युवक सन्न रह गया। शनिवार को वह बैंक पहुंचा और खाते के साथ एटीएम कार्ड लॉक कराने के बाद थाने पहुंचा। पीड़ित युवक से तहरीर लेकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।