Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीCyber vicious one lakh rupees thrown from young man s account

साइबर शातिर ने युवक के खाते से उड़ाए एक लाख रुपये

कड़ा कोतवाली के अकबरपुर सिपाह गांव के एक युवक के खाते से साइबर शातिर ने एक लाख रुपये निकाल लिया। पखवाड़े भर बाद मोबाइल पर खाते से रकम निकलने का मैसेज देख युवक सन्न रह गया। बैंक जाकर एटीएम कार्ड के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 8 Dec 2019 10:58 PM
share Share

कड़ा कोतवाली के अकबरपुर सिपाह गांव के एक युवक के खाते से साइबर शातिर ने एक लाख रुपये निकाल लिया। पखवाड़े भर बाद मोबाइल पर खाते से रकम निकलने का मैसेज देख युवक सन्न रह गया। बैंक जाकर एटीएम कार्ड के साथ खाता बंद कराया। इसके बाद थाने में मामले की शिकायत की। तहरीर लेकर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

अकबरपुर सिपाह के तीरथ कुमार पुत्र भैया लाल ने बताया कि पखवाड़ा भर पहले वह मुंडेरा गया था। इस दौरान उसने एक एटीएम कार्ड से दस हजार रुपये निकाला था। इसके बाद घर चला आया। इसके बाद साइबर शातिर ने युवक के खाते से एक लाख रूपये निकाल लिया। पखवाड़े भर बाद मोबाइल पर मैसेज देख युवक सन्न रह गया। शनिवार को वह बैंक पहुंचा और खाते के साथ एटीएम कार्ड लॉक कराने के बाद थाने पहुंचा। पीड़ित युवक से तहरीर लेकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें