कुबरी घाट में सम्मान समारोह व गंगा आरती का हुआ आयोजन
Kausambi News - तपोभूमि कड़ा धाम के कुबरी घाट पर गंगा गोमती टेक्निकल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और दिव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वीरेंद्र फौजी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की,...

तपोभूमि कड़ा धाम के कुबरी घाट पर गंगा गोमती टेक्निकल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह व दिव्य गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी रहे व अध्यक्षता गंगा गोमती संस्था अध्यक्ष विनय पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक गीतों से हुई। इस मौके पर बलिया से आए सूबेदार यादव, कृष्णा यादव सहित मौजूद कलाकारों ने लोकगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मौजूद लोगो का मन मोह लिया। इसके बाद महाकुंभ में उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्था अध्यक्ष विनय पाण्डेय व अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी ने अंगवस्त्र एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। जिसके बाद भव्य गंगा आरती का आयोजन कर पतित पावनी गंगा का पूजन कर आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर संस्था उपाध्यक्ष अंजना पांडेय, सभासद निरंजन चौधरी, अंशुल केसरवानी, भाजपा नेता पप्पू मोदनवाल , अमित निषाद, मो नूर, श्यामू गंगा वासी, मनीष, रविन्द्र कुमार, अंकित निषाद, पंकज कुमार, मकबूल गोताखोर, अर्णव गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।