Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीCrackdown on Overloaded Vehicles Disrupts Sand Mining in District

प्रशासन की सख्ती डगमगाई पट्टाधारकों की हिम्मत

जिले में गिट्टी और बालू लदे वाहनों पर कार्रवाई के कारण पट्टेधारक घाटों को चालू कराने से कतरा रहे हैं। आधा दर्जन घाटों में से किसी पर भी खनन नहीं हो रहा है। वाहन स्वामियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 7 Nov 2024 11:09 PM
share Share

जिले में गिट्टी व बालू लदे वाहनों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से वाहन स्वामियों की तो कमर टूट ही गई है पट्टेधारक भी घाटों को चालू कराने से कतरा रहे हैं। जिले में संचालित आधा दर्जन घाटों में से एक पर भी अभी तक खनन करने की पहल नहीं हो सकी है। चर्चाओं पर जायें तो पट्टेधारक घाटों को सरेंडर करने के मूड में हैं। जिले में जमुनापुर, कटैया, मल्हीपुर, नंदा का पुरवा, महरनिया समेत आधा दर्जन यमुना बालू घाटों का कारोबारियों ने पट्टा ले रखा है। इनमें से अधिकतर खंडों में बालू नहीं है। जिन घाटों में बालू की उपलब्धता है भी उसकी क्वालिटी ठीक नहीं है। पिछले वर्ष खंडों में बालू नहीं होने पर कई पट्टेधारकों ने खंड से हटकर खनन किया था। कटैया बालू घाट संचालक के विरुद्ध तो प्रशासन द्वारा लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया था। घाटों के बंद होने के बाद डम्प से परिवहन शुरू हुआ तो वाहन स्वामियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई होती रही। इतना ही नहीं पखवारे भर पहले अभियान चलाकर जिले भर में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई हुई। इस दौरान नौ लोगों को पासर बताते हुए गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है। पुलिस-प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई को देखते हुए पट्टेधारकों के होश उड़ गए हैं। उनका मानना है कि जब इसी तरह प्रशासन का सोटा चलता रहेगा तो जिले में परिवहन करने वाले वाहनों का आवागमन शून्य हो जायेगा। ऐसे में घाटों का संचालन करना घाटे का सौदा होगा। यही कारण है कि नवम्बर माह के पहला सप्ताह बीतने के बाद भी यमुना बालू घाटों का पट्टा ले रखे पट्टेधारक खनन को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।

ओवरलोड परिवहन व अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई होती रहेगी। नियम का पालन करने वाले वाहनों व पट्टेधारकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। नियमानुसार काम करने वालों के प्रशासन खड़ा है।

अजित कुमार पांडेय, डीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें