Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCrackdown on Overloaded Sand Transport Leads to Shortage of Trucks in District

कार्रवाई से सहमे ट्रक संचालकों ने घाटों से बनाई दूरी

Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर खनिज व परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई के कारण ट्रक संचालकों ने बालू घाटों से दूरी बना ली है। जुर्माने के बाद भी वाहनों को रिलीज कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 11 May 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
 कार्रवाई से सहमे ट्रक संचालकों ने घाटों से बनाई दूरी

डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर खनिज व परिवहन विभाग की टीम ने बालू का ओवरलोड परिवहन करने वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की तो ट्रक संचालकों ने बालू घाटों से दूरी बना ली। संचालक कह रहे हैं कि ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुर्माने की रकम अदा करने बाद भी वाहनों को रिलीज कराने में दस दिन से अधिक समय लग जा रहा है। वहीं ट्रकों की संख्या में कमी से बालू के पट्टाधारक परेशान है। अप्रैल माह में खनन व परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड के विरुद्ध अभियान चलाया गया। माह भर चले अभियान के दौरान पकड़े गए वाहनों से राजस्व की अच्छी वसूली हुई।

खनन व परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद वाहन स्वामियों ने जुर्माने की रकम खनन व परिवहन विभाग में जमा किया। इसके बाद भी वाहन को रिलीज कराने में सप्ताह भर से अधिक का समय लग गया। ऐसे में वाहन स्वामियों ने अपने-अपने वाहनों को जिले के घाटों पर भेजना ही बंद कर दिया। इससे जिले के बालू पट्टाधारकों की अब नींद हराम हो गई है। रात भर चली जांच, एक वाहन ओवरलोड मिला डीएम के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध मई माह में भी अभियान जारी है। शनिवार रात डीएमओ चंद्र प्रकाश जायसवाल व खनन निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह ने ओवरलोड वाहनों की जांच की। इस दौरान एक ओवरलोड वाहन मिला। जिले में वाहन आएं अथवा न आएं ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। जहां तक जिले के बालू घाटों का सवाल है तो उन्हें भी निर्देशित किया गया है कि वाहनों को अंडरलोड ही कांटे से निकालें। वाहनों के पकड़े जाने पर संबंधित पट्टेधारक के विरुद्ध भी जुर्माना किया जाएगा। चंद्र प्रकाश जायसवाल, डीएमओ मई माह की 11 तारीख हो गई है और राजस्व बढ़ोत्तरी का दबाव है। सड़कों पर रात भर इधर-उधर भटका जा रहा है। ओवरलोड वाहनों के न मिलने से लक्ष्य की पूर्ति होती नहीं दिखाई दे रही है। तारकेश्वर मल्ल, एआरटीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें