टीएसआई के पकड़े जाने के दूसरे दिन विजिलेंस ने लेखपाल को दबोचा
कौशांबी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई। विजिलेंस टीम ने लेखपाल लालमन पाल को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। वह एक व्यक्ति को जमीन की नाप के लिए परेशान कर रहा था। आरोपी को...
भ्रष्ट्राचार के मामले में कौशांबी में बुधवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई। टीएसआई के बाद विजिलेंस टीम ने लेखपाल को पांच हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। टीम आरोपी को अपने साथ प्रयागराज ले गई। मंझनपुर तहसील में लालमन पाल लेखपाल के पद पर तैनात है। लालमन की तैनाती कनैली गांव में तैनाती है। लेखपाल एक जमीन की नाप को लेकर एक व्यक्ति को लगातार दौड़ा रहा था। लेखपाल ने इसके लिए रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी जानकारी विजिलेंस टीम को दी। टीम ने कारवाई की अनुमति ली। इसके बाद टीम ने लेखपाल लालमन पाल को बुधवार की शाम को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम लेखपाल को लेकर सीधे प्रयागराज लेकर चली गई। इसकी जानकारी होते ही एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह ने लेखपाल के निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीएम ने बताया कि विजिलेंस की कार्रवाई की जानकारी होते ही निलंबन और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।