गंदा पानी दे रहे हैंडपम्प का रिबोर कराने की मांग
कौशाम्बी के मेड़रहा गांव में एक व्यक्ति का हैंडपम्प गंदा पानी दे रहा है। एमपी द्विवेदी ने डीपीआरओ से शिकायत की और रिबोर कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि बदबूयुक्त पानी के कारण हैंडपम्प का उपयोग नहीं...
कौशाम्बी ब्लॉक के मेड़रहा गांव में एक व्यक्ति के दरवाजे पर लगा हैंडपम्प गंदा पानी दे रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत सोमवार को डीपीआरओ से करते हुए अन्यत्र रिबोर कराये जाने की मांग की है। मेड़रहा निवासी एमपी द्विवेदी ने सोमवार को डीपीआरओ से शिकायत किया। आरोप लगाया कि उनके दरवाजे पर लगा हैंडपम्प निष्प्रयोज्य है। बदबूयुक्त पानी निकलने की वजह से कोई उसका इस्तेमाल भी नहीं करता। ऐसे में हैंडपम्प को जरूरत वाली जगह पर रिबोर कराते हुए लगवाना जनहित में रहेगा। डीपीआरओ ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत कौशाम्बी जितेंद्र कुमार शुक्ल को निर्देशित किया है कि सप्ताह भर के भीतर हैंडपम्प को जरूरत वाले स्थान पर रिबोर करवाते हुए लगवाना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।