Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीContaminated Hand Pump Issue in Kaushambi Local Resident Seeks Reboring

गंदा पानी दे रहे हैंडपम्प का रिबोर कराने की मांग

कौशाम्बी के मेड़रहा गांव में एक व्यक्ति का हैंडपम्प गंदा पानी दे रहा है। एमपी द्विवेदी ने डीपीआरओ से शिकायत की और रिबोर कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि बदबूयुक्त पानी के कारण हैंडपम्प का उपयोग नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 11 Nov 2024 10:44 PM
share Share

कौशाम्बी ब्लॉक के मेड़रहा गांव में एक व्यक्ति के दरवाजे पर लगा हैंडपम्प गंदा पानी दे रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत सोमवार को डीपीआरओ से करते हुए अन्यत्र रिबोर कराये जाने की मांग की है। मेड़रहा निवासी एमपी द्विवेदी ने सोमवार को डीपीआरओ से शिकायत किया। आरोप लगाया कि उनके दरवाजे पर लगा हैंडपम्प निष्प्रयोज्य है। बदबूयुक्त पानी निकलने की वजह से कोई उसका इस्तेमाल भी नहीं करता। ऐसे में हैंडपम्प को जरूरत वाली जगह पर रिबोर कराते हुए लगवाना जनहित में रहेगा। डीपीआरओ ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत कौशाम्बी जितेंद्र कुमार शुक्ल को निर्देशित किया है कि सप्ताह भर के भीतर हैंडपम्प को जरूरत वाले स्थान पर रिबोर करवाते हुए लगवाना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें