आरएसएस प्रमुख के बयान पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन
Kausambi News - कांग्रेस के कार्यकर्ता मोहन भागवत के विवादास्पद बयान के खिलाफ शनिवार को सड़कों पर उतरे। उन्होंने करारी चौराहे पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, जिसमें भागवत पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने...
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान से खफा कांग्रेसी शनिवार को सड़क पर आ गए। कांग्रेसियों ने करारी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। पुतला फूंकने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने नाकाम कर दिया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। इसमें आरएसएस प्रमुख पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। कांग्रेस जनों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार हुसैन उर्फ नैयर रिजवी की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नैयर रिजवी ने कहा कि देश को आजादी मंदिर-मस्जिद, जाति और धर्म के नाम पर नहीं मिली है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपने बयान में शहीदों का अपमान किया है। यह दुखद है। इसके लिए उनको सार्वजनिक मंच पर माफी मांगनी चाहिए। उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी उर्फ आजाद ने कहा कि आरएसएस के लोग देश की शांति से खिलवाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह के बयान देकर वह दो समुदायों के बीच टकराव कराना चाहते हैं। इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा। यही वजह है कि भाजपा सरकार कार्रवाई के बजाए आंख-कान बंद किए बैठी है। अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी ने कहा कि देश का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर शकील अब्बास, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सैफ मंसूरी, बिलाल हसन, एहतेशाम अहमद, रफीक, शफीक बाबा, मनोज पासी, रामलौटन, जकी अहमद, शकील कुरैशी, राम लखन यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।