Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsComplete Resolution Day Held in Sirathu and Manjhanpur Issues Addressed and Resolved

सिराथू में एसडीएम, सीओ ने सुनी फरियाद, 41 में तीन का निस्तारण

Kausambi News - शनिवार को सिराथू तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जहाँ एसडीएम अजेंद्र सिंह और सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने 41 शिकायती पत्रों में से तीन का मौके पर निस्तारण किया। मंझनपुर में भी एसडीएम आकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 4 Jan 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on

सिराथू तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम अजेंद्र सिंह व सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान आए 41 शिकायती पत्रों में तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। बचे हुए शिकायती पत्रों का निस्तारण समय पर करने का निर्देश मातहतों को दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार अनंत राम अग्रवाल, नायब तहसीलदार अतुल कुमार, नायब तहसीलदार अंकिता पाठक सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। मंझनपुर में 36 प्रार्थनापत्रों में दो का निबटारा

मंझनपुर। शनिवार को सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम आकाश सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से दो का मौके पर निस्तारण कराया गया। बची हुई शिकायतों के निस्तारण के लिए एसडीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें