Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsComplaint Against Poor Construction in Bhardwari Municipality Ward 11

जांच अधिकारी के पहुंचने से पहले ठेकेदार ने गायब कराई ईंट

Kausambi News - नगर पालिका भरवारी के वार्ड 11 में घटिया निर्माण को लेकर डीएम को शिकायत की गई। ठेकेदार ने जांच से पहले ही घटिया ईटें हटवा दीं, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई। लगभग 10 लाख की लागत से इंटरलाकिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 17 Jan 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on

नगर पालिका भरवारी के वार्ड नंबर 11 में इंटरलाकिंग सड़क व नाली का निर्माण कार्य हो रहा था। सभासद ने घटिया निर्माण होने की शिकायत डीएम से की थी। डीएम ने मामले की जांच रिपोर्ट मांगी। शुक्रवार को जांच के लिए जेई पहुंचे। इसके पहले ही ठेकेदार ने कार्यस्थल पर रखी ईटों को हटवा दिया। इससे लोगों में नाराजगी है। नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 11 सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर में ठेकेदार द्वारा लगभग 10 लाख की लागत से पताली पासी के मकान से तालाब तक इंटरलाकिंग सड़क व नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वार्ड के लोगों ने सभासद प्रतिनिधि सुनील कुमार को इसकी जानकारी दी। सभासद प्रतिनिधि ने डीएम से शिकायत करते हुए बताया कि घटिया क्वालिटी की सामग्री से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। डीएम ने तत्काल टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। शुक्रवार को जांच के लिए नगर पालिका के जेई मनोज कुमार जांच के लिए पहुंचे। इसके पहले ही ठेकेदार ने वहां रखी घटिया इंटरलाकिंग ईट को हटवा दिया। मजदूरों को लगाकर ठेकेदार ट्रैक्टर से ईट उठा ले गया। जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने इस पर नाराजगी जताई है। जेई ने अपनी जांच रिपोर्ट जल्द ही डीएम को भेजने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें