आशा बहुओं के साथ एमओआईसी ने की बैठक, दिए निर्देश
Kausambi News - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल में आशा बहुओं की बैठक हुई। डा. मुक्तेश द्विवेदी ने सरकारी योजनाओं, फैमिली प्लानिंग, कालाजार उन्मूलन, और कुष्ठ निवारण के बारे में जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। उन्होंने...
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल परिसर में शुक्रवार को आशा बहुओं के साथ बैठक की गई। बैठक प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मुक्तेश द्विवेदी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में आशा बहुओं को सरकार के द्वारा प्रायोजित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता फैलाने, फैमिली प्लानिंग के लिए जागरूकता, कालाजार उन्मूलन हेतु जागरूकता, कुष्ठ निवारण हेतु जागरूकता सहित जिंक व ओआरएस के फायदे के बारे में क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। डा. मुक्तेश द्विवेदी ने बैठक के दौरान कहा कि आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ साथ नसबंदी कराने पर भी जोर दिया। गांव में टीकाकरण ,बीसीजी कवरेज एवं शीतकाल के दौरान बच्चों एवं बूढ़ो को ठंड से बचाव के उपाय गांव गांव जाकर जागरुक करें। उन्होंने कहा कि आशा बहुओं को अधिकाधिक संख्या में प्रसव के मामलों को अस्पताल पर लाना चाहिए। उन्होंने आशा बहुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन लोगों को प्रसव के दौरान सरकार से मिलने वाली समस्त सरकारी लाभों को समय पर दिलाया जाएगा। आशा कार्यकर्ता की भूमिका, आशा की गतिविधियों, स्वास्थ्य संबंधी आम समस्याओं से निपटने, संक्रामक रोग जैसे टीबी, मलेरिया, कुष्ठ रोग तथा धात्री माता के स्वास्थ्य, नवजात शिशु की देखभाल, पोषण, किशोर स्वास्थ्य और यौन संचारित संक्रमण आदि के बारे में बताया। आशा कार्यकर्ताओं को मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, टीकाकरण बढ़ाने और संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।