Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCommissioner Expresses Discontent Over Poor Progress in Aspirational Blocks Kaushambi and Manjhanpur

आकांक्षी ब्लाकों की चौंकाने वाली रिपोर्ट, आयुक्त खफा

Kausambi News - कौशाम्बी और मंझनपुर जनपद के दो ब्लाकों का चयन आकांक्षी ब्लाक के रूप में हुआ है, लेकिन योजनाओं की प्रगति बेहद खराब है। यूनिसेफ की रिपोर्ट पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को प्रगति में सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 21 Feb 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
आकांक्षी ब्लाकों की चौंकाने वाली रिपोर्ट, आयुक्त खफा

जनपद के दो ब्लाक कौशाम्बी और मंझनपुर का चयन आकांक्षी ब्लाक के रूप में हुआ है। इन ब्लाक क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की प्रगति बेहद खराब है। यूनिसेफ की रिपोर्ट मिलने पर मंडलायुक्त ने स्थिति पर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया है। आकांक्षी ब्लाक कौशाम्बी और मंझनपुर क्षेत्र में संचालित योजनाओं की प्रगति की हकीकत यूनिसेफ के परामदर्शदाताओं ने खंगाला। परामर्शदाता ने यह रिपोर्ट मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत को भेजी। रिपोर्ट चौंकाने वाली थी। कई ऐसी योजनाएं रहीं, जिनमें प्रगति शून्य रही। मंडलायुक्त को स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय की योजना, शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग की योजनाओं में प्रगति बहुत ही खराब मिली हैं। मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्थिति अंसतोषजनक है। अफसरों को निर्देश दिया गया है कि योजनाओं की समीक्षा करने के बाद लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाएं और प्रगति में सुधार लाएं। मंडलायुक्त के एतराज जताने के बाद डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मातहतों पर शिकंजा कस दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें