सीएमओ ने सीएचसी सरायअकिल का किया निरीक्षण
सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने सरायअकिल सीएचसी का निरीक्षण किया। कर्मचारियों की उपस्थिति के बाद, उन्होंने लैब, ऑपरेशन थियेटर का जायजा लिया। यहां तीन दिन के लिए सर्जन नियुक्त किए जाएंगे और गर्भवती महिलाओं के...
सरायअकिल सीएचसी का शनिवार को सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पहले कर्मचारियों की उपस्थिति देखी। इसके बाद लैब कक्ष, ऑपरेशन थियेटर का जायजा लिया। सीएमओ ने कहा कि यहां अब सर्जन तीन दिन के लिए नियुक्त किए जाएंगे। सर्जन डॉ. तेज प्रताप की तैनाती कर दी गई है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को जल्द ही यहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। इस अस्पताल में लोगों को और अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए अब 30 से 50 बेड की सुविधा मिलेगी, जिसमें 10 बेड का ट्रामा सेंटर भी होगा। इसमें डिलीवरी रूम, मेडिकल ऑफिसर क्वार्टर, चैम्बर, पैथोलॉजी लैब और अन्य कई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।