Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीCleanliness Campaign Launched in Bharwari Swachhata Hi Seva

अध्यक्ष, ईओ और सभासदों ने लगाया झाड़ू

भरवारी में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ ने सफाई का संदेश देते हुए झाड़ू लगाई। वार्ड 20 से 24 तक सफाई अभियान चलाया गया। ईओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 17 Sep 2024 07:00 PM
share Share

-भरवारी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ फोटो

भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद

नगर पालिका परिषद भरवारी में मंगलवार को 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस दौरान अध्यक्ष, ईओ, सभासदों ने व व्यापारियों ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश दिया।

वार्ड नम्बर 20 से लेकर वार्ड नंबर 24 तक सफाई अभियान चला। इसी के साथ सफाई के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। ईओ रामसिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने कहा कि स्वच्छता को लेकर केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार गंभीर है। आमजन को भी इस मुद्दे पर गंभीरता दिखानी चाहिए। इस मौके पर लेखा लिपिक बब्लू गौतम, खुशबू केसरवानी, सभासद मो. हुसैन उर्फ मुन्नान, सभासद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी, स्वच्छता मिशन की ब्रांड ऐम्बेस्डर रोशनी देवी आदि मौजूद रहे। ईओ रामसिंह ने बताया कि सफाई में नम्बर एक पर आने वाले वार्ड के सभासद को दो अक्तूबर को सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें