Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीCleanliness Campaign Launched in Bharwari Municipality Key Meeting Held

नगर पालिका भरवारी में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान

भरवारी नगर पालिका परिषद में स्वच्छता ही सेवा अभियान पर बैठक हुई। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। सभी 25 वार्डों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। स्थानीय लोगों का सहयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 12 Sep 2024 06:39 PM
share Share

भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में शासन के निर्देश पर 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलाए जाने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान पर विस्तृत चर्चा करते हुए रूपरेखा तैयार की गई।

ईओ रामसिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत होगी जिसमें नगर पालिका भरवारी के सभी 25 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलेगा। इसी बीच शासन के निर्देश पर दिल्ली से सफाई की जांच करने स्वच्छता की टीम आयेगी और नगर पालिका में सफाई व्यवस्था का निरिक्षण कर सरकार को रिपोर्ट भी भेजेगी। अध्यक्ष कविता पासी ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने में स्थानीय लोगों का भी सहयोग बहुत जरूरी है। बैठक में उपस्थित सभासदों ने भी सफाई के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार रखे। बैठक में लेखा लिपिक बब्लू गौतम, नूपूर अरोड़, खुशबू केसरवानी, सभासद शंकर लाल केसरवानी, सभासद मो. हुसैन उर्फ मुन्नान, सभासद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी, सभासद मो. सादाब, वीरेन्द्र गौतम, राजू पासी व स्वच्छता मिशन की ब्रांड ऐम्बेस्डर रोशनी देवी सहित नगर पालिका के तमाम कर्मचारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें