अभद्रता करने वाले के खिलाफ सफाईकर्मी लामबंद
Kausambi News - मंझनपुर के रसूलपुर सोनी गांव में सफाई कर्मचारी फूलचंद्र को गाली देकर धमकी देने के मामले को कर्मचारी संघ ने गंभीरता से लिया। आरोपी के खिलाफ तहरीर देने के लिए सफाई कर्मचारी ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। पुलिस...

मंझनपुर, संवाददाता। विकास खंड कौशाम्बी के रसूलपुर सोनी गांव में तैनात सफाई कर्मचारी फूलचंद्र को गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी देने के मामले को कर्मचारी संघ व पंचायती राज विभाग ने गम्भीरता से लिया है। बुधवार को ब्लॉक में एकत्रित हुए सफाई कर्मचारियों ने अध्यक्ष की अगुवाई में करारी थाने की अवाना चौकी में आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी है।
सरायअकिल के बुद्धिपुरी निवासी फूलचंद्र कौशाम्बी ब्लॉक के रसूलपुर सोनी गांव में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात है। मंगलवार को वह गांव के मजरा फरीदनपुर में सहयोगी कर्मचारी के साथ सफाई कर रहा था। इसी बीच गांव के दूसरे मजरा कासिम का निवासी अनिल कुमार बेड़िया ने फूलचंद्र को फोन कर अपने मोहल्ले में सफाई के लिए। कर्मचारी का कहना है कि जब उसने बुधवार को सफाई करने की बात कही तो आरोपी ने उसे गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी तक दे डाली। मामले का आडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुए तो एडीओ पंचायत जितेंद्र शुक्ल व सफाई कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष राम लखन ने इसे गम्भीरता से लिया। बुधवार की सुबह क्षेत्र के गांवों में तैनात सभी कर्मचारी ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद अध्यक्ष की अगुवाई में अवाना चौकी पहुंचकर तहरीर देते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया। तहरीर मिलने के बाद अवाना चौकी पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। उधर अध्यक्ष ने चेतावनी दिया कि मामले में पुलिस ने हीलाहवाली किया तो सभी कर्मचारी सफाई कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होंगे। तहरीर देते वक्त पीड़ित के साथ अध्यक्ष राम लखन, नंदलाल, प्रहलाद, बलराज सिंह, बुधराम, धरम नारायण, राजेश कुमार दिवाकर, ओम प्रकाश, राम प्रकाश, बृजेश कुमार, शिव शंकर प्रसाद, सत्य प्रकाश, अजय कुमार, बजरंगी समेत दर्जनों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।