Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsChildren Struggle in Cold to Obtain Aadhaar Cards Amid Bank Indifference

भीषण ठंड में आधार कार्ड बनवाने यूनियन बैंक पहुंचे बच्चे

Kausambi News - कड़कड़ाती ठंड में छोटे बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाना मुश्किल हो गया है। सुबह आठ बजे से बैंक के बाहर लाइन में लगने के बाद, उन्हें दो घंटे इंतजार करना पड़ता है। बैंक खुलने पर भी आधार कार्ड बनाने में अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 7 Jan 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on

कड़कड़ाती ठंड में आधार कार्ड बनवाना छोटे-छोटे बच्चों के लिए आफत बन गया है। गलन व कोहरे के बीच उन्हें सुबह आठ बजे से बैंक परिसर पहुंचकर लाइन लगाना पड़ता है। दो घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद जब दस बजे बैंक कार्यालय खुलता है तो आधार कार्ड बनवाने का काम शुरू होता है। इसे लेकर बच्चों के परिजन भी परेशान हैं। आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदार शासन ने बैंकों को सौंपी है। इस कार्य में बैंक के जिम्मेदार अधिक रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके चलते बैंकों में आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है। कड़कड़ाती ठंड में छोटे-छोटे बच्चे सुबह आठ बजे बैंक पहुंचकर लाइन में खड़े हो जाते हैं। इसके बाद जब दस बजे निर्धारित समय पर बैंक खुलता है तो उनके आधार बनाने, संशोधन आदि के कार्य शुरू होते हैं। बानगी के तौर मंझनपुर जिला पंचायत कार्यालय के सामने स्थित यूनियन बैंक को लिया जा सकता है। मंगलवार की सुबह यहां पर छोटे-छोटे बच्चे परिजनों के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन लगाए खड़े नजर आए। इस कार्य को कराने में उन्हें ठंड भी लग सकती है। इसके बावजूद बैंक के जिम्मेदार आधार कार्ड बनाने के कार्य में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें