Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsChildren Fall Ill Due to Heatwave 50 Affected by Diarrhea and Vomiting

डायरिया की चपेट में आए 16 बच्चे, अस्पताल में भर्ती

Kausambi News - जिले में गर्मी और लू से बच्चे तेजी से बीमार हो रहे हैं। गुरुवार को 130 बच्चों की ओपीडी में 50 फीसदी बच्चे उल्टी और दस्त से पीड़ित पाए गए। 16 बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 25 April 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
डायरिया की चपेट में आए 16 बच्चे, अस्पताल में भर्ती

जिले में गर्मी और लू की चपेट में आकर बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। उल्टी-दस्त और डायरिया से पीड़ित बच्चे अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। गुरुवार को राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय मंझनपुर में बच्चों की 130 ओपीडी में 50 फीसदी इन बीमारियों से पीड़ित रहे। इनमें से 16 बच्चों को गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिले में पिछले चार दिन से तापमान 42 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। तेज धूप और लू के चलते बच्चे डायरिया, उल्टी-दस्त की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। गुरुवार को राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय मंझनपुर में बाल चिकित्सक कक्ष में 130 बच्चों की ओपीडी हुई। इसमें से 50 फीसदी डायरिया और उल्टी-दस्त से पीड़ित रहे। जांच के बाद अन्य को इलाज और दवा के साथ जरूरी एहतियात बरतने की सलाह देकर घर भेज दिया गया। जबकि 16 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती कराया गया। कई बच्चे वायरल बुखार से भी पीड़त रहे। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकेश दुबे ने बताया कि वायरल बुखार के एक भी मरीज को भर्ती नहीं किया गया। सभी को दवाएं देते हुए खान-पान की उचित सलाह देकर घर भेज दिया गया।

------------

दूध के बोतल को हर बार धुलें, ताजा व हल्का भोजन खिलाएं

राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय में बतौर बाल रोग विशेषज्ञ तैनात डॉ. विकेश दुबे ने बताया कि जो बच्चे ऊपर का दूध पीने वाले हैं उनके बोतल को हर बार धोकर ही पिलायें। इसके अलावा जो बच्चे खाना खा रहे हैं उन्हें गरिष्ट व बासी खाना कत्तई न दें। हल्का व सुपाच्य भोजन ही करायें। इसके बाद भी यदि उन्हें उल्टी, लूज मोशन हो रहा है तो फौरान चिकित्सक के पास ले जाकर इलाज करायें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें