Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsChild Welfare Committee Meeting in Kaushambi Focus on Rights and Protection

कंपोजिट विद्यालय में हुई बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक

Kausambi News - बीआरसी कौशाम्बी के कम्पोजिस विद्यालय रक्सवारा में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुई। नोडल अधिकारी इंद्रजीत यादव ने कहा कि समिति का उद्देश्य गांव को बाल मित्र गांव बनाना है। इसमें बाल विवाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 7 May 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
कंपोजिट विद्यालय में हुई बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक

म्योहर, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी कौशाम्बी के कम्पोजिस विद्यालय रक्सवारा में बुधवार को बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता नोडल अधिकारी इंद्रजीत यादव ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं समिति के सदस्य राजेश वर्मा ने बैठक के उद्देश्य एवं महत्व को बताते हुए बैठक एजेंडा को पढ़कर सुनाया। समिति के आदर्श आचार संहिता पर चर्चा करते हुए नोडल अधिकारी इंद्रजीत यादव ने कहा कि बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का प्राथमिक कर्तव्य अपने गांव को एक बाल मित्र गांव के रूप में बदलना है। गांव में बाल विवाह को रोकना, यह सुनिश्चित करना कि सभी बच्चे स्कूल जाएं, कोई भी बच्चा बाल मजदूरी न करें और उनके साथ किसी भी प्रकार की हिंसा न हो।

सभी बच्चों से मित्रवत व्यवहार करना, बच्चों के लिए संभावित समस्याओं से अवगत होने पर तुरंत प्रतिक्रिया कर समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। उनके विचारों को धैर्य पूर्वक सुनना, यह ध्यान देना कि बच्चे किसी प्रकार की हिंसा या दुर्व्यवहार का शिकार न बने इत्यादि समिति की मुख्य जिम्मेदारियो में शामिल है। अत: सभी लोग मिलकर बच्चों के अधिकारों की रक्षा करते हुए एक स्वच्छ एवं सुंदर समाज का निर्माण करने में अपना योगदान दें। बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र गुप्ता, आंगनबाड़ी रेखा तिवारी, प्रतिमा सिंह, आशा एवं समिति के सभी सदस्यगण एवं सम्भ्रांत ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें