कार सवारों पर किशोर को अगवा करने का आरोप
Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी के कृष्णा नगर में मिथिलेश का 11 वर्षीय बेटा डिल्लू का अपहरण का प्रयास हुआ। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर बच्चे को सुरक्षित परिवार के हवाले किया। हालांकि, पुलिस ने बताया कि मामला...
भरवारी, संवाददाता। नगर पालिका परिषद भरवारी के कृष्णा नगर (पांडेयमऊ) निवासी मिथिलेश का 11 वर्षीय बेटा डिल्लू मंगलवार की शाम घर के समीप सड़क किनारे खोल रहा था। परिजनों का कहना है कि इस दौरान कार सवार युवकों ने उसे अगवा कर लिया।
अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। घेराबंदी कर पुलिस ने रोही बाई पास के समीप आरोपी कार सवारों को पकड़कर बच्चे को बरामद किया और परिवार के हवाले कर दिया। परिवार वाले अपहरण का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, भरवारी चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता का कहना है कि अपहरण की बात सरासर गलत है। बच्चे ने सड़क किनारे खड़ी कार में पत्थर मारकर उसका कांच तोड़ दिया था। उसी के चलते दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। कार सवार बच्चे को टूटा हुआ कांच ठीक कराने के लिए साथ लेकर जा रहे थे। दोनों पक्षों ने समझौता भी कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।