Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीChief Minister Health Fair Treats Over 1500 Patients in 29 Health Centers

आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1582 मरीजों ने कराया इलाज

रविवार को 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जहाँ 1582 मरीजों का इलाज किया गया। 14 गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल भेजा गया। मेले में 46...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 3 Nov 2024 05:02 PM
share Share

रविवार को जिलेभर के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में आए डेढ़ हजार से अधिक मरीजों का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया। इस दौरान गम्भीर रोगों से ग्रसित 14 मरीजों को इलाज के लिए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि पूर्व की भांति रविवार को जिले भर के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आरोग्य स्वास्थ्य केले का आयोजन कराया गया। मेले में मरीजों के इलाज का हाल जानने के लिए वह स्वयं व उनकी टीमें मोबाइल रहीं। इस क्रम में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेलरहा पश्चिम, शमसाबाद व उदिहिन खुर्द जाकर स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा व्यवस्था का हाल जाना। इनके अलावा उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केडी सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य शजादपुर, डॉ. एचपी मणि ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौसपुर का निरीक्षण किया। डॉ. एचपी मणि ने बताया कि आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 46 चिकित्साधिकारियों, 123 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड््ियुटी लगाई गई थी। इस दौरान विभिन्न रोगों से ग्रसित 1582 मरीजों का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया और 14 गम्भीर रोगियों को जिला अस्पताल भेजा गया। आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आये कुल 47 पात्रों को गोल्डेन कार्ड भी वितरित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें