आरोग्य मेले में 1402 मरीजों का हुआ इलाज
Kausambi News - जिले के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 1402 मरीजों का इलाज किया गया। 14 गंभीर रोगियों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। गोल्डेन...
जिले के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 1402 मरीजों का इलाज किया गया। 14 गंभीर रोगियों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। जरूरतमंदों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरखास, नेवादा और करारी का निरीक्षण का मेले की व्यवस्था देखी। मरीजों-तीमारदारों से पूछा कि किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है। डॉक्टरों के साथ अन्य स्टॉफ को बाहर की दवाएं नहीं लिखने और जांच सरकारी अस्पतालों में ही कराने का निर्देश दिया। डिप्टी सीएमओ डॉ. पीएन यादव, डॉ. सुनील सिंह व डॉ. एचपी मणि ने भी कई अस्पतालों का निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि 45 चिकित्साधिकारी व 116 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। कुल 1402 मरीजों का इलाज किया गया है। 14 मरीज गंभीर बीमारियों से ग्रसित मिले, जिन्हें मेडिकल कॉलेज मंझनपुर रेफर किया गया। भर्ती कर सभी का इलाज किया जा रहा है। 54 पात्रों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।