आरोग्य मेले में मौसमी बुखार से पीड़ितों की भरमार
जिले के 29 प्राथमिक और आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 1309 मरीजों का इलाज किया गया, जिसमें 40% मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से...
जिले के 29 प्राथमिक और आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें एक हजार 300 मरीजों का इलाज किया गया। मौसमी बुखार से पीड़ितों की भरमार रही। गंभीर रोगियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जरुरतमंदों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीपुरजीता, शहजादपुर व सीएचसी कड़ा का निरीक्षण किया। वहीं, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केडी सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाखा, डॉ. एचपी मणि ने पीएचसी म्योहर जाकर मेले की व्यवस्थाएं देखीं। सीएमओ ने बताया कि मेले में 44 चिकित्साधिकारी और 114 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। विभिन्न रोगों से ग्रसित कुल 1309 मरीजों का इलाज किया गया। आठ गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 27 लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए। सीएमओ के मुताबिक मेले में आए 40 फीसदी मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।