Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीChief Minister Health Fair Treats 1300 Patients Amid Seasonal Illness Surge

आरोग्य मेले में मौसमी बुखार से पीड़ितों की भरमार

जिले के 29 प्राथमिक और आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 1309 मरीजों का इलाज किया गया, जिसमें 40% मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 17 Nov 2024 09:56 PM
share Share

जिले के 29 प्राथमिक और आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें एक हजार 300 मरीजों का इलाज किया गया। मौसमी बुखार से पीड़ितों की भरमार रही। गंभीर रोगियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जरुरतमंदों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीपुरजीता, शहजादपुर व सीएचसी कड़ा का निरीक्षण किया। वहीं, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केडी सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाखा, डॉ. एचपी मणि ने पीएचसी म्योहर जाकर मेले की व्यवस्थाएं देखीं। सीएमओ ने बताया कि मेले में 44 चिकित्साधिकारी और 114 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। विभिन्न रोगों से ग्रसित कुल 1309 मरीजों का इलाज किया गया। आठ गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 27 लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए। सीएमओ के मुताबिक मेले में आए 40 फीसदी मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें