Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsChaos Erupts at Bharwari Post Office Over Aadhar Token Distribution

आधार कार्ड का टोकन हासिल करने को मारपीट

Kausambi News - भरवारी डाकघर में मंगलवार को आधार टोकन पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। धक्का-मुक्की और मारपीट के कारण हंगामा खड़ा हो गया। यूपी 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 1 Oct 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on

भरवारी डाक घर में आधार का टोकन हासिल करने के लिए मंगलवार की सुबह जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। पहले टोकन पाने की होड़ में धक्का-मुक्की के बीच लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इससे हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पाकर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। किसी ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है। भरवारी के डाकघर में इन दिनों आधार कार्ड बनाने व संशोधित करने का काम चल रहा है। स्थानीय नगर पालिका के साथ करारी, सैनी, गुलामीपुर, मंझनपुर आदि नगरों और गांवों के लोग भी यहां आधार कार्ड संशोधित करवाने या बनवाने आते हैं। डाकघर के कर्मचारी पहले लोगों को टोकन बांटते हैं। मंगलवार की सुबह टोकन हासिल करने के लिए सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। सुबह 10 बजे तक डाकघर कार्यालय खुला और कर्मचारियों ने टोकन बांटना शुरू कर दिया तो लोगों ने पहले टोकन लेने के लिए धक्का-मुक्की के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना यूपी 112 पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। जानकारी दिए जाने और हंगामे के बाद भी स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें