Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCar and Auto Collision Injures Eight Near Kamasin Village Highway

कार-ऑटो में भिड़ंत, आठ लोग घायल

Kausambi News - शनिवार को सैनी कोतवाली के कमासिन गांव के सामने हाईवे पर कार और ऑटो में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए, जिनमें से कुछ को सिराथू सीएचसी और कुछ को नरसिंहपुर कछुवा के ट्रामा सेंटर में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 22 Feb 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
कार-ऑटो में भिड़ंत, आठ लोग घायल

सैनी कोतवाली के कमासिन गांव के सामने हाईवे पर शनिवार को कार व आटो में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पंजाब के घानी आचरकी लाडूका निवासी गौरव बजाज अपने साथी विजय के साथ कार से प्रयागराज महाकुम्भ स्नान के लिए जा रहे थे। शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे कार की टक्कर ऑटो से हो गई। इससे ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार कोखराज थाना के जमालमऊ निवासी ज्ञानचंद्र, आटो चालक रामलाल, सैनी निवासी सायमा बेगम, सानिया बानो , फतेहपुर जनपद के थरियांव की रीता देवी, नितिन घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से नरसिंहपुर कछुवा के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं कार सवार घायल गौरव बजाज व विजय को सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें