अनियंत्रित कार नहर में गिरी, बाल-बाल बचे कार सवार

पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के धवाड़ा गांव में रविवार रात एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों ने उनकी मदद की और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 14 Oct 2024 05:27 PM
share Share

पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के धवाड़ा गांव के पास रविवार रात लगभग दस बजे एक कार अनियंत्रित होकर नहर में चली गई। दुर्घटना में कार सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए। पश्चिमशरीरा निवासी राज केशरवानी पुत्र माता केसरवानी अपने परिवार के साथ रविवार रात दस बजे कार से मेला देखने मंझनपुर जा रहे थे। वह जैसे धवाड़ा नहर पटरी पर पहुंचे और कार मोड़ने का प्रयास किया तो अनियंत्रित होकर नहर में पटल गई। घटना देख खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने जब कार के नहर में गिरने की आवाज सुना तो दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत कर लोगों ने कार के अंदर फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि नहर में पानी कम था वरना कार सवारों को जान से हाथ धोना पड़ता। बाहर निकलने के बाद कार सवारों ने राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें