Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBusinessman Brutally Beaten Over Payment Dispute in Tilhapur Police Investigates
भाड़ा मांगने पर दुकान में घुसकर किया हमला
Kausambi News - पिपरी थाने के तिल्हापुर मोड़ बाजार में कारोबारी मोहित केसरवानी को भाड़ा मांगने पर अजय और उसके भाई अभय ने अपने साथियों के साथ बेरहमी से पीटा। दुकान में तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 5 May 2025 04:41 PM

पिपरी थाने के तिल्हापुर मोड़ बाजार में भाड़ा मांगने पर कारोबारी को बेरहमी से पीटा गया। दुकान में तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तिल्हापुर मोड़ बाजार निवासी मोहित केसरवानी पुत्र रमेश केसरवानी कारोबारी हैं। मोहित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने कृष्णा टेडर्स के नाम से दुकान खोल रखी है। दुकान से उसने सरायअकिल के कोटिया निवासी अजय कुमार को सामान की सप्लाई की थी। सामान की सप्लाई का भाड़ा मांगने पर अजय व उसके भाई अभय ने अपने साथियों के साथ दुकान में घुसकर मारा और तोड़फोड़ भी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।