Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBSP Workers Meeting Strengthening the Party s Foundation

बसपा कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

Kausambi News - बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता मैदान सिंह पटेल ने की। मुख्य अतिथि मोती लाल अम्बेडकर ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने का आग्रह...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 25 April 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
बसपा कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता मैदान सिंह पटेल ने किया तो मुख्य अतिथि के रूप में मोती लाल अम्बेडकर मौजूद रहे। इस मौके पर पार्टी की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं पर वक्ताओं ने जोर दिया। बैठक में मुख्य अतिथि मोती लाल अम्बेडकर ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने के लिए जी-जान से जुट जाएं। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गौतम ने बसपा सुप्रीमों मायावती द्वारा दिये गए निर्देशों को पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ की हड्डी हैं। इस मौके पर पार्टी के छत्रपाल कुशवाहा, मनीष गौतम, राम नरेश गौतम, राकेश सोनी, सुग्गीलाल बौद्ध, शिव कुमार कोरी, सत्य प्रकाश, विक्रमजीत, अमर सिंह, अश्वनी बौद्ध, राम नारायण, नन्हे, शकील सिद्दीकी, उमेश भाष्कर आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें