बसपा के जिला सचिव ने समर्थकों के साथ भाजपा का थामा दामन
Kausambi News - बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव मुकेश सिंह कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह मोदी और योगी जी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं। उन्होंने...
बहुजन समाज पार्टी के शहर पश्चिमी प्रयागराज के जिला सचिव मुकेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। पूरामुफ्ती थाने के चिरैया नाला टिकरी उपरहार निवासी मुकेश गंगापट्टी सदर प्रयागराज मंडल अध्यक्ष अनिल मौर्या के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। मुकेश सिंह कुशवाहा ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और मोदी एंव योगी जी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। वह पार्टी में समर्पण भाव के साथ पार्टी के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए पार्टी का जनाधार बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर मण्डल महामंत्री जितेंद्र सिंह, शांति भूषण मिश्रा, विवेक चौधरी, शुभम कुशवाहा, लवकुश कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, राज किशोर, शिवम, दीपक और राहुल प्रजापति आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।