Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीBSF s All-Women Ganga River Rafting Expedition Raises Awareness for Clean Ganga

संशोधित.. गंगा को निर्मल बनाए रखने को बीएसएफ के साथ छात्रों ने निकाली रैली

उत्तराखंड के देव प्रयाग से बीएसएफ की महिला राफ्टिंग टीम ने गंगा नदी की सफाई के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया। टीम ने गंगा किनारे के गांवों और शहरों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए राफ्टिंग की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 24 Nov 2024 09:52 PM
share Share

उत्तराखंड के देव प्रयाग से बीएसएफ की राफ्टिंग टीम जागरूकता अभियान के लिए निकली है। टीम गंगा किनारे पड़ने वाले गांव व शहरों के लोगों को जागरूक कर नदी को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए प्रेरित कर रही है। टीम में महिला सदस्य हैं, जो सशक्त महिला-समृद्ध राष्ट्र के साथ ही साथ स्वच्छ गंगा-जीवन वरदान का संदेश भी दे रही है। सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में 53 दिनों का "आल वीमेन गंगा रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन 2024 का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का शुभारम्भ दिनांक दो नवंबर को देव प्रयाग उत्तराखण्ड से किया गया। टीम गंगा नदी के मार्ग में आने वाले शहरों,कस्बों एवं गांवों से निकल रही है। इसका समापन 24 दिसम्बर को डायमण्ड हार्बर (पश्चिम बंगाल) में होगा। टीम के सदस्य शनिवार को शक्तिपीठ कड़ा धाम के कुबरी गंगा ष्घाट पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने राफ्टिंग के जरिए लोगों को स्वच्छता अभियान बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया था। रविवार को टीम के सदस्य व यूपीबीएस इंटर कालेज कमालपुर के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान गंगा नदी मेंं कूड़ा कचरा ना फेंकने, सुखा एवं गीले कचरे को अलग-अलग रखने, गंगा नदी के आसपास स्वच्छ वातावरण रखने एवं महिलाओं को सम्मान समाज में माता बहनों के प्रति अच्छी सोच रखने के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने अभियान दल को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान न केवल साहस और दृढ़ता का प्रतीक है, बल्कि महिला सशक्तिकरण का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है। हमारे देश की गंगा नदी, न केवल एक जलधारा है, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा की प्रतीक है। एसपी ने अभियान दल को सुरक्षित और सफलतापूर्वक कार्यक्रम को सम्पन्न करने की शुभकामनाएं देते हुए झण्डा दिखाकर अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान कराया। इस मौके पर सीओ अवधेश विश्वकर्मा, गंगा गोमती संस्था के अध्यक्ष विनय पांडे, यूबीएस इंटर कॉलेज के संचालक निलेश साहू के अलावा अन्य लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें