ट्रैक्टर खड़ा करने पर मां-बेटे पर हमला
Kausambi News - टिकरा गांव में मंगलवार को ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर दबंगों ने मां-बेटे पर हमला कर दिया। मां कलावती ने ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा, जिससे गुस्साए लालबाबू और करन निषाद ने लाठी-डंडे से उनकी बेरहमी से पिटाई...

महेवाघाट के टिकरा गांव में मंगलवार को ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर दबंगों ने मां-बेटे पर हमला कर दिया। लाठी-डंडा से मां-बेटे को बेरहमी से पीटा गया। इससे दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को सरसवां पीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। टिकरा गांव की कलावती मंगलवार को अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान गांव का ही लालबाबू ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंचा और खड़ा कर जाने लगा। कलावती ने कहा कि अभी बहुत काम है। ट्रैक्टर खड़ा करने से दिक्कत आएगी, वह अपना ट्रैक्टर हटा ले। इसी बात को लेकर लालबाबू ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। कलावती ने विरोध किया तो अपने साथी करन निषाद को बुलाकर उसको पीटना चालू कर दिया। लाठी-डंडा से उसे दौड़ाकर पीटा गया। शोर मचने पर बेटा मंजीत भागकर पहुंचा और मां को बचाने का प्रयास किया। मंजीत को भी लालबाबू व करन निषाद ने घेरकर पीटा। ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। कलावती व मंजीत को सरसवां पीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार कर दोनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।