जुआ खेलने से मना करने पर दबंगों ने युवक को पीटा
Kausambi News - पिपरी थाने के निजामपुर पुरैनी गांव में एक युवक को जुआ खेलने से इनकार करने पर पड़ोसी गांव के दबंगों ने बुरी तरह पीटा। युवक ने चायल चौकी में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। घटना के समय उसकी मां और...
पिपरी थाने के निजामपुर पुरैनी गांव में शनिवार सुबह जुआ खेलने से इनकार करने पर पड़ोसी गांव के दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। शोर सुनकर लोगों को इकट्ठा होता देख दबंग धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल युवक ने चायल चौकी में आरोपी दबंगों के खिलाफ तहरीर दी। मपुर पुरैनी गांव निवासी अवधेश कुमार पुत्र राममिलन ने बताया कि शनिवार सुबह वह घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान पड़ोसी गांव मोहम्मदपुर का एक युवक अपने भाई और भतीजे के साथ लाठी-डंडा और धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचा। आरोप है कि दबंग जबरन उसके हाथ में पैसा देकर जुआ खेलने के लिए चलने को कहने लगे। जुआ खेलने जाने से इंकार करने पर उन लोगों ने गाली गलौच कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंची मां और बहन को गाली गलौच कर धक्का देकर गिरा दिया। लोगों को इकट्ठा होते देख दबंग कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल युवक ने थाने जाकर आरोपी तीन दबंगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।