Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBrotherly Dispute Escalates Man Attacked Over Unpaid Electricity Bill
भाइयों के खिलाफ पिटाई का केस दर्ज
Kausambi News - पिपरी थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में घनश्याम सिंह ने बताया कि उसके भाई विक्कू और कपिल ने उसके नाम पर बिजली का कनेक्शन लिया है, लेकिन बिल जमा नहीं करते। बिल के लिए कहने पर भाइयों ने घनश्याम की पिटाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 12 Jan 2025 06:54 PM
पिपरी थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी घनश्याम सिंह पुत्र स्व. श्रीराम ने बताया कि परिवार के सगे भाई विक्कू व कपिल ने उसके नाम पर बिजली का कनेक्शन ले रखा है। बिजली का उपयोग खुद करते हैं और बिल भी नहीं जमा करते। बिल जमा करने के लिए कहने पर गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित की मानें तो आठ जनवरी की शाम नेवादा चौराहे पर इसी बात को लेकर भाइयों ने कनपटी पर तमंचा सटाकर उसकी पिटाई की। मामले में एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।