दहेज के लिए विवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला
कौशाम्बी के भीखा गर्ग का पूरा गांव में एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया। पिता की तहरीर...
कौशाम्बी थाना क्षेत्र के भीखा गर्ग का पूरा गांव में एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर रविवार देर शाम ससुरालवालों ने पीट-पीटकर मार डाला। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। घटना की सूचना के बाद मायके वालों में कोहराम मच गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सभी की तलाश शुरू कर दी है। कोखराज थाना क्षेत्र के हसनपुर पूरब गांव निवासी रामभवन पाल पुत्र केशलाल ने बताया कि उसने अपनी बेटी काजल की शादी 28 नवम्बर 2023 को भीखा गर्ग का पूरा में राहुल पाल पुत्र देवराज से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में बुलेट व बाइक की मांग को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससुराल वालों को समझाया, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ। पीड़ित पिता की मानें तो रविवार की देर शाम ससुरालीजनों ने उसकी बेटी को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद हत्या को खुदकुशी का रूप देने के लिए शव फंदे पर लटका दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति राहुल, जेठ बचई, इनके बड़े पिता वासुदेव व सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सीओ कौशाम्बी अभिषेक सिंह ने बताया कि सोमवार की देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट फिलहाल मिली नहीं है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग की बात आई तो आरोपियों पर खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का केस चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।