Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBride Harassment Case Woman Allegedly Abused for Dowry in Tirsia Village
दहेज उत्पीड़न में पति समेत पांच पर मुकदमा
Kausambi News - चरवा थाना क्षेत्र के तिरसी गांव में सुनीता सेन ने बताया कि उसकी शादी अभिषेक से हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया। 29 अप्रैल को पीड़िता को पीटकर घर से निकाल दिया...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 4 May 2025 03:24 PM

चरवा थाना क्षेत्र के तिरसी गांव की सुनीता सेन पत्नी रामजी ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी पिपरी इलाके के दुर्गापुर निवासी अभिषेक से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुराली विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। 29 अप्रैल को पीटकर घर से निकाल दिया। इसके बाद ससुराल वालों ने मायके जाकर भी विवाहिता की पिटाई की। पीड़िता की मां की तहरीर पर चरवा पुलिस ने आरोपी पति अभिषेक, ससुर गंगा प्रसाद, देवर आशीष, मनीष व जेठ लाला भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।