Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीBrawl at Wedding Two Youths Assaulted Over Laddu Dispute Cash and Jewelry Stolen

बारात गए दो युवकों की पिटाई, छिनैती

कोखराज थाना क्षेत्र में एक शादी में शामिल होने गए दो युवकों की कन्या पक्ष ने पिटाई कर दी। विवाद लड्डू खाने की मामूली बात को लेकर हुआ। हमलावरों ने पीड़ितों से नकदी और गहने छीन लिए। पुलिस ने तहरीर मिलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 23 Nov 2024 10:44 PM
share Share

कोखराज थाना क्षेत्र के चकमाहपुर बारात में शामिल होने गए दो युवकों की शुक्रवार रात कन्या पक्ष ने जमकर पिटाई कर दी। विवाद लड्डू खाने की मामूली बात को लेकर शुरू हुआ था। आरोप है कि हमलावरों ने नकदी और गहने भी छीन लिए। पीड़ित पक्ष की तहरीर लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। पिपरी थाना क्षेत्र के गेरिया गांव निवासी

बृजेश कुमार पुत्र नत्थूलाल ने बताया कि शुक्रवार रात वह एक बारात में शामिल होने चकमाहपुर गया था। द्वार चार के समय लड्डू खिलाने की मामूली बात को लेकर कन्या के पिता, भाई व अन्य दर्जन भर लोगों ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। गले में रही सोने की चेन, मोबाइल और 1150 रुपया छीन लिया। बीच-बचाव करने पहुंचे गांव के ही साथी नरेंद्र उर्फ मोनू पुत्र किशनलाल काे भी पीटा। उसकी भी सोने की चेन, मोबाइल व पर्स छीन लिया। पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड के साथ लगभग छह हजार रुपया नकद था। पिटाई के दौरान चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने दखल देकर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। कोखराज इंस्पेक्टर दुर्गेश गुप्ता का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें