Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीBoard Meeting at Karari Nagar Panchayat Discusses Development Suggestions and Community Concerns

बोर्ड की बैठक में सभासदों से मांगे गए सुझाव

गुरुवार को करारी नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें सभासदों से विकास कार्यों पर सुझाव मांगे गए। ईओ ने सभी सुझावों को जल्द लागू करने का आश्वासन दिया। कुछ सभासदों ने पारदर्शिता की कमी पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 10 Oct 2024 07:33 PM
share Share

करारी नगर पंचायत कार्यालय सभागार में गुरुवार को बोर्ड की बैठक हुई। इसमें सभासदों से विकास कार्यों के लिए सुझाव मांगा गया। ईओ ने सभासदों के सुझावों को जल्द ही अमल में लाने का आश्वासन दिया है। किंग नगर मोहल्ले के सभासद सुनील चौधरी ने गोशाला में पर्याप्त भूसे की व्यवस्था करने, कूड़ा डंपिंग प्वाइंट पर ही कूड़ा फेंकवाने की प्रस्ताव दिया। नेता नगर की सभासद पिंकी गौतम ने बताया कि उनके वार्ड में पाइप लाइन कई जगह लीक है। ईओ ने जल्द बनवाने की बात कही। चमनगंज के सभासद मो. अजलम ने सभी वार्डों में नियमित तरीके से फागिंग कराने और दवाओं का छिड़काव कराने की सलाह दी। कराए गए कामों में पारदार्शिता नहीं होने का आरोप लगाते हुए कुछ सभासदों ने नाराजगी भी जाहिर की। वह बैठक छोड़कर जाने लगे। हालांकि, अध्यक्ष शमशाद बख्श ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया। ईओ अजय निषाद ने बताया कि जल्द ही अगली बैठक बुलाकर प्रस्ताव पास कराकर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर सभासद रफीक अहमद, सुशील मोदनवाल, मो. इरफान, अफरोज हैदर, वरिष्ठ लिपिक कमलेश नारायण मिश्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें