बोर्ड की बैठक में सभासदों से मांगे गए सुझाव
गुरुवार को करारी नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें सभासदों से विकास कार्यों पर सुझाव मांगे गए। ईओ ने सभी सुझावों को जल्द लागू करने का आश्वासन दिया। कुछ सभासदों ने पारदर्शिता की कमी पर...
करारी नगर पंचायत कार्यालय सभागार में गुरुवार को बोर्ड की बैठक हुई। इसमें सभासदों से विकास कार्यों के लिए सुझाव मांगा गया। ईओ ने सभासदों के सुझावों को जल्द ही अमल में लाने का आश्वासन दिया है। किंग नगर मोहल्ले के सभासद सुनील चौधरी ने गोशाला में पर्याप्त भूसे की व्यवस्था करने, कूड़ा डंपिंग प्वाइंट पर ही कूड़ा फेंकवाने की प्रस्ताव दिया। नेता नगर की सभासद पिंकी गौतम ने बताया कि उनके वार्ड में पाइप लाइन कई जगह लीक है। ईओ ने जल्द बनवाने की बात कही। चमनगंज के सभासद मो. अजलम ने सभी वार्डों में नियमित तरीके से फागिंग कराने और दवाओं का छिड़काव कराने की सलाह दी। कराए गए कामों में पारदार्शिता नहीं होने का आरोप लगाते हुए कुछ सभासदों ने नाराजगी भी जाहिर की। वह बैठक छोड़कर जाने लगे। हालांकि, अध्यक्ष शमशाद बख्श ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया। ईओ अजय निषाद ने बताया कि जल्द ही अगली बैठक बुलाकर प्रस्ताव पास कराकर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर सभासद रफीक अहमद, सुशील मोदनवाल, मो. इरफान, अफरोज हैदर, वरिष्ठ लिपिक कमलेश नारायण मिश्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।