Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBludgeoned to middle-aged case registered

अधेड़ को पीटकर किया लहूलुहान, केस दर्ज

Kausambi News - कोतवाली के सेलरहा पूरब गांव में दबंगों ने लकड़ी काटने का विरोध करने पर अधेड़ को पीटते हुए लहूलुहान कर दिया। अधेड़ को खून से लथपथ देख असलहे से लैश...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 14 Jan 2021 10:20 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली के सेलरहा पूरब गांव में दबंगों ने लकड़ी काटने का विरोध करने पर अधेड़ को पीटते हुए लहूलुहान कर दिया। अधेड़ को खून से लथपथ देख असलहे से लैश हमलावरों ने दहशत फैलाने को हवाई फायरिंग भी की। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

सेलरहा पूरब निवासी बिन्देश्वरी प्रसाद का पट्टीदारों से पुराना विवाद चल रहा है। पुस्तैनी बाग में पेड़ काटने का विरोध करने पर बुधवार को पट्टीदार विन्देश्वरी से भिड़ गए। तीखी झड़प के बाद असलहे से लैश दबंगों ने पड़ोसी अधेड़ को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। असलहा से लैश दबंगों ने हवाई फायरिंग भी की। पड़ोसी के साथ मारपीट देख गांव के अन्य लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अधेड़ को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित गोकुल समेत चार लोगों के खिलाफ कातिलाना हमला व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दबंगों के हमले के बाद से पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें