Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBlock Level Seminar in Chail Grievances Over Exclusion of Village Heads

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी से प्रधान नदारद

Kausambi News - खंड शिक्षा कार्यालय चायल में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें ग्राम प्रधानों को नहीं बुलाया गया। प्रधानों ने नाराजगी जताते हुए डीएम से शिकायत कर बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बीईओ हिना सिद्दीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 23 Feb 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी से प्रधान नदारद

खंड शिक्षा कार्यालय चायल में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरोप है कि कार्यक्रम में बीईओ ने ग्राम प्रधानो को नहीं बुलाया। ग्राम प्रधानों ने नाराजगी जताते हुए मामले की शिकायत डीएम से कर बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने की बात कही है। बेसिक शिक्षा विभाग चायल बीईओ हिना सिद्दीकी ने ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को बीआरसी में आयोजित किया था। प्रधान संघ अध्यक्ष मैदान सिंह ने बताया कि सरकार से संचालित विभिन्न योजनाओं में डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग एवं स्टेशनरी क्रय समेत मेरा आंगन मेरे बच्चों के तहत आंगनबाड़ी के बच्चों का विद्यालय में दाखिला करवाने में प्रधानों की भी जीमनेदारी होती है। शासन की तरफ से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रधानों की उपस्थिति के लिए विभागीय अधिकारियों को एक दिन पहले पत्र जारी कर निर्देश देने का आदेश भी दिया है। इसके बाद भी बीईओ ने प्रधानों को कार्यक्रम में नहीं बुलाया। आरोप है कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर में इसकी सूचना प्रधानों को दी गई। इससे प्रधानों में काफीी नाराजगी है। उन्होंने मामले में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग करने की बात कही है।

कार्यक्रम में प्रधानों की उपस्थिति के लिए बीडीओ को शुक्रवार को पत्र भेजा गया था। प्रधानों के नहीं आने पर उन्मुखीकरण की जगह मेरा आंगन मेरे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होती है।

हिना सिद्दीकी, बीईओ चायल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें