उप चुनाव में सात सीटों पर जीत से भाजपाई गदगद
उप चुनाव में सात सीटों पर जीत से भाजपाइयों का चेहरा खिल उठा। पार्टी कार्यालय में मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर परिणाम आए, जिनमें भाजपा ने कई सीटें जीतीं। भाजपा जिलाध्यक्ष...
विधानसभा के उप चुनाव में सात सीटों पर हुई जीत से जिले के भाजपाइयों का चेहरा खिल उठा। जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टीजनों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। जमकर आतिशबाजी की गई। जनपद के अन्य हिस्सों में भी भाजपाइयों ने खुशी का इजहार किया। प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का शनिवार को परिणाम आया। कानपुर की शीशामऊ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की करहल सीट छोड़ दें तो बाकी प्रयागराज की फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां, आंबेडकर नगर की पटेहरी, मुजफ्फर नगर की मीरापुर, मुरादाबाद की कुंदरकी, अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद सदर सीट पर कमल खिला। परिणाम आते ही भाजपाइयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंझनपुर स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न मनाए जाने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि यह जीत इस बात का प्रमाण है कि जनता डबल इंजन की सरकार के कार्यों से संतुष्ट है। निश्चित तौर पर आगामी 2027 के चुनाव में साइकिल पंक्चर होगी और हाथ को जनता का साथ नहीं मिलेगा। बसपा का हाथी दहाड़ना बंद ही कर चुका है। इस मौके पर जिला महामंत्री संजय जायसवाल, भोलेशंकर मौर्य, आशीष केसरवानी, राकेश पांडेय, सत्यम केसरवानी आदि मौजूद रहे। वहीं, दूसरी ओर करारी, भरवारी, चायल, सिराथू, चरवा, चायल, सरायअकिल आदि नगरों व गांवों में भी जश्न मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।