Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBikers Attacked During Argument at Railway Crossing in Gauspur Police Register Case
युवकों की पिटाई के मामले में केस दर्ज
Kausambi News - 14 जनवरी को सुमेश कुमार और उसके साथी वीरेंद्र बाइक से मंझनपुर जा रहे थे। भरवारी रेलवे फाटक बंद होने पर वे रुके। तभी कुछ भाई गाली-गलौज करने लगे और विरोध करने पर पीटने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 17 Jan 2025 04:35 PM
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर महगांव निवासी सुमेश कुमार पुत्र रामऔतार ने बताया कि 14 जनवरी को वह अपने साथी वीरेंद्र पुत्र रामलौटन निवासी तोड़ी का पूरा (नौढ़िया) के साथ बाइक से मंझनपुर जा रहा था। भरवारी रेलवे फाटक बंद होने की वजह से वहां रुक गया। इसी बीच भरवारी निवासी सगे भाई कुंजन, गोरका व रूपेश आकर वाहन आगे-पीछे करने की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर रहे लोगों ने किसी तरह जान बचाई। पीड़ित की तहरीर पर जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।