बाइक चोरी के दो मामलों में केस दर्ज
Kausambi News - भरवारी के इरशाद अहमद ने 15 दिन पहले अपनी बाइक दोस्त को दी थी, जो 15 नवम्बर को गायब हो गई। वहीं, करारी के शिव प्रकाश की बाइक भी मंझनपुर के अस्पताल के बाहर चोरी हुई। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू...
भरवारी के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी इरशाद अहमद ने बताया कि उसने अपनी बाइक 15 दिन पहले अपने दोस्त मो. सादिक निवासी मूरतगंज को मांगने पर दी थी। दोस्त ने 15 नवम्बर की रात बाइक अपने घर के बगल में खड़ी की थी। दूसरे दिन सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब थी। वहीं, दूसरी ओर करारी के नेता नगर निवासी शिव प्रकाश ने बताया कि वह मंझनपुर स्थित निजी पैथालॉजी सेंटर पर काम करने गया था। 15 अक्तूबर को ब्लड कलेक्शन करने मंझनपुर के ही प्राइवेट अस्पताल गया था। इसी अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी हो गई। दोनों मामलों में वाहन स्वामियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।