Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBike Theft Incidents Reported in Bahrwari and Karari

बाइक चोरी के दो मामलों में केस दर्ज

Kausambi News - भरवारी के इरशाद अहमद ने 15 दिन पहले अपनी बाइक दोस्त को दी थी, जो 15 नवम्बर को गायब हो गई। वहीं, करारी के शिव प्रकाश की बाइक भी मंझनपुर के अस्पताल के बाहर चोरी हुई। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 19 Nov 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on

भरवारी के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी इरशाद अहमद ने बताया कि उसने अपनी बाइक 15 दिन पहले अपने दोस्त मो. सादिक निवासी मूरतगंज को मांगने पर दी थी। दोस्त ने 15 नवम्बर की रात बाइक अपने घर के बगल में खड़ी की थी। दूसरे दिन सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब थी। वहीं, दूसरी ओर करारी के नेता नगर निवासी शिव प्रकाश ने बताया कि वह मंझनपुर स्थित निजी पैथालॉजी सेंटर पर काम करने गया था। 15 अक्तूबर को ब्लड कलेक्शन करने मंझनपुर के ही प्राइवेट अस्पताल गया था। इसी अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी हो गई। दोनों मामलों में वाहन स्वामियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें