Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBhima Army Protests Against Congress Leader Udit Raj for Offensive Remarks on Mayawati

कांग्रेसी नेता पर मुकदमे की मांग को लेकर प्रदर्शन

Kausambi News - भीम आर्मी ने कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिन्होंने मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। संगठन ने कलक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 20 Feb 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेसी नेता पर मुकदमे की मांग को लेकर प्रदर्शन

बसपा सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ भीम आर्मी सड़क पर आ गई। संगठन कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार ने कहा कि बसपा सुप्रीमो के खिलाफ दिए गए इस तरह के बयान से पूरा बहुजन समाज आहत है। कांग्रेस पार्टी को इसका जवाब बहुजन समाज आने वाले चुनावों में देगा। कहा कि मायावती को समाज के लोग किसी महापुरुष की तरह मानते हैं। उनके विरुद्ध ऐसी टिप्पणी करके कांग्रेस नेता ने साफ कर दिया है कि उनकी और उनकी पार्टी की सोच बहुजन समाज के प्रति कैसी है। सौंपे गए ज्ञापन में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और उनको कांग्रेस से बाहर निकालने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें