वैज्ञानिक सोच के साथ अंधविश्वासों को करें खत्म
जिला विज्ञान क्लब ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज देवखरपुर में अंधविश्वास और चमत्कारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। विशेषज्ञ प्रमोद मिश्रा ने बताया कि चमत्कार विज्ञान पर...
जिला विज्ञान क्लब द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज देवखरपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों व मौजूद लोगों को अंधविश्वास व कथित चमत्कारों के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई। विशेषज्ञ प्रमोद मिश्रा ने बताया कि समाज में दिखाई देने वाले चमत्कार व जादू विज्ञान पर आधारित होते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में प्रदत्त अधिकार के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति के अंदर वैज्ञानिक सोच होनी चाहिए एवं किसी भी चीज को जांचना परखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समाज में तथाकथित लोग हमें मूर्ख बनाकर ठगते रहते हैं। उन्होंने विभिन्न चमत्कारों को प्रदर्शित करते हुये उनके पीछे छिपे विज्ञान के सिद्धांत को बताया। रस्सी काटकर पुन: जोड़ना, जग से पानी गायब कर देना, हवा में हाथ हिलाकर वस्तुएं प्राप्त करना, खौलते तेल में उंगली डालना, अग्नि स्नान करना, जीभ पर दिया जलाना, खाली डिब्बे से माला निकालना, सर पर आग जलाकर चाय बनाना, शरीर पर भारी वजन रखना, छन्नी से पानी का न गिरना, चावल में शनि पकड़ना, जीभ में त्रिशूल आर-पार करना आदि चमत्कारों का प्रदर्शन करके उसके वैज्ञानिक कारण को भी प्रतिभागियों को बताया। विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक वसीम अहमद ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुये कहा कि समाज को चमत्कार के नाम पर ठगा जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से जनसामान्य को झाड़ फूंक, टोना टोटका एवं अंधविश्वासों से मुक्ति दिलाने का प्रयास है। कालेज के प्रधानाचार्य नीरज केशरी ने कहा कि विज्ञान सत्य पर आधारित है। अंधविश्वासों एवं समाजिक कुरितियों को दूर करने के लिए हमारे अंदर वैज्ञानिक सोच उत्पन्न होना चाहिये। प्रधानाचार्य राजू यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से निश्चित ही विद्यार्थी अंधविश्वास के प्रति जागरूक होंगे और उनके अंदर वैज्ञानिक सोच उत्पन्न होगी। इस अवसर पर बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताए भी कराई गई। विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।